धोनी ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत अपने स्कूलों के दिनों से ही कर दी थी, लेकिन इंडियन टीम का हिस्सा बनने में इनको कई साल लग गए 

पूरा नाम (Real Name) महेन्द्र सिंह धोनी उप नाम (Nickname)माही, एमएस, एमएसडी, कैप्टन कूल  जन्म स्थान (Birth place)रांची, बिहार, भारत जन्म तारीख (Date of Birth) 7 जुलाई 1981

पहला टेस्ट मैच (Test debut)2 दिसंबर, 2005 बनाम श्रीलंका टीम पहला ओडीआई (ODI debut)23 दिसंबर 2004 बनाम बांग्लादेश टीम पहला टी 20 (T 20 debut) 1 दिसंबर 2006, बनाम दक्षिण अफ्रीका टीम आईपीएल की टीम (IPL) चेन्नई सुपर किंग्स

धोनी पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में कुल 4,000 रन बनाए हुए हैं. इनसे पहले किसी भी भारतीय विकेटकीपर ने इतने रन नहीं बनाए थे

भारतीय टीम ने धोनी की कॅप्टेन्सी के अंदर रहते हुए कुल 27 टेस्ट मैच जीते हुए हैं, जिसके साथ ही धोनी के नाम सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान होना का रिकॉर्ड है

इनकी कप्तानी के दौरान भारतीय टीम ने निम्नलिखित वर्ल्ड कप जीते थे, जिसके साथ ही ये पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिसने सभी प्रकार के आईसीसी टूर्नामेंट कप जीत रखे हैं